पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की सफल कार्रवाई और पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब मिलने की खुशी में गोमो में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मंगलवार, 20 मई 2025 को शाम करीब 7 बजे गोमो मंडल के महामंत्री सत्यनारायण बरनवाल के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें भाजपा के पूर्व प्रत्याशी विक्रम पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके अलावा कई अन्य लोग भी इस यात्रा में शामिल हुए। जनसमूह को संबोधित करते हुए विक्रम पांडेय ने कहा,

“ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना ने जिस वीरता से दुश्मनों को जवाब दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। तिरंगा यात्रा सिर्फ जश्न नहीं, देश के प्रति हमारी एकजुटता और सम्मान का प्रतीक है।” यह यात्रा स्टेशन मोड़, रेलवे मार्केट और आसपास के इलाकों से होते हुए गुजरी। रास्ते भर लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया