
अहमदाबाद की चंदोला झील में आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा — दर्द और बेघरी के नाम पर। झील के किनारे सालों से बसे करीब 7000 मुस्लिम परिवारों के घर आज बुलडोज़र से जमींदोज़ कर दिए गए। हुकूमत कह रही है — ये इलाका बांग्लादेशियों का अड्डा था। लेकिन सच्चाई? AMC खुद 15 दिन पहले सभी कथित बांग्लादेशी बस्तियों को गिरा चुकी थी। आज उजड़े हर एक घर में भारतीय मुसलमान रहते थे। ना कोई पुनर्वास, ना कोई विकल्प — सिर्फ बुलडोजर और आंसू। लोग कह रहे हैं — “ये गुजरात का नक़बा है।” जहाँ सरकार की चुप्पी, और सिस्टम की बेरुखी, इंसानियत पर सबसे बड़ा सवाल बनकर खड़ी है।