उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब पुराने कपड़ों के कई गोदामों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। घटना के बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर फाइटर्स की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आसपास की इमारतों को खाली करवाया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।