
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने ज़ोन-4 के अंतर्गत IIM रोड स्थित सौरपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 बीघा में फैली अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। बिल्डर नफीस बेग और हसीम बेग द्वारा इस अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसमें सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल और एक अस्थायी ऑफिस भी बना दिया गया था। एलडीए की टीम ने वीसी के निर्देश पर ज़ोनल अधिकारी वंदना पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। बुलडोज़र चलाकर पूरे निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बिना किसी स्वीकृति के यह जमीन काटी जा रही थी, जो पूरी तरह अवैध है। LDA ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह कदम शहर में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।