माननीय विधायक जी ने अथकप्रयास कर मृतक के आश्रित को सौंपा अस्थाई नियोजन पत्र। बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 1अंतर्गत कार्यरत बीसीसीएल कर्मी मदन रवानी का ड्यूटी के दौरान अचानक तवियत ख़राब हो गई उनके सहकार्मियों ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाई जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनके परिजनों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मृतक के आश्रित को तत्काल नियोजन देने की मांग जिसपर प्रबंधन ने असहमति जताई तब मृतक के परिजनों ने इसकी सुचना धनबाद सांसद श्री Dhullu Mahto

जी एवं बाघमारा विधायक सह UCWU के केन्द्रीय सचिव श्री Shatrughan Mahto जी को दी माननीय विधायक जी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर तत्काल नियोजन पर बात की साथ ही बीसीसीएल CMD समीरण दत्ता जी से घंटो वार्ता कर तत्काल औपबंधिक नियोजन पत्र मृतक के आश्रित को सौंपा*।