उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत संचालित योजनाओं में दिये गये लाभ का विगत दो वर्षों का योजनावार एवं प्रखण्डवार संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत संचालित योजनाओं में श्रमिकों की लाभ की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में श्रमिकों का अधिक से अधिक निबंधन कराने का निर्देश दिया गया।असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं में दिये गये लाभ का विगत दो वर्षों का योजनावार एवं प्रखण्डवार संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा योजनान्र्तगत संचालित

योजना कौशल उन्यन योजना में निबंधित श्रमिक स्वंय या उनके दो पुत्र/पुत्री को कौशल उन्नयन किया जाना है इस हेतु निबंधित श्रमिक का कौशल विकास विभाग से डाटा साझा करने का निर्देश दिया गया। बाल श्रम की रोकथाम के लिए जिला में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा प्रत्येक माह अभियान चलाकर बाल श्रम विमुक्त कराये जाने का निर्देश दिया गया। रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर जा रहे प्रवासी मजदूर का श्रम विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन निबंधन कराना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने जिला नियोजन पदाधिकारी को 28 मई को रोजगार मेला बाजार समिति, गोकुलपुर में लगाने का निर्देश दिया। जिले में संचालित कौशल विकास केन्द्र को गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।