
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया है। 16 मई को दोहा डायमंड लीग में उन्होंने अपने करियर का सबसे लंबा भालाफेंक किया – 90.23 मीटर! नीरज लंबे समय से 90 मीटर पार करने का सपना देख रहे थे और इस बार तीसरे प्रयास में उन्होंने ये कर दिखाया। इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर था। हालांकि, प्रतियोगिता में वह दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। नीरज दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने 90 मीटर से अधिक का थ्रो किया है। उनसे पहले पाकिस्तान के अरशद नदीम और चीनी ताइपे के चाओ सुन चेंग यह कारनामा कर चुके हैं। नीरज की यह उपलब्धि भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाई दे रही है।