
नोएडा में रहने वाले उत्तराखंड निवासी संतोष खंडूरी और उनके साथी ने मानवता और पर्यावरण के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का उदाहरण पेश किया। रास्ते से गुजरते समय उन्होंने देखा कि जंगल में आग लगी है। बिना देर किए दोनों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और आखिरकार सफलता भी पाई। संतोष खंडूरी ने न सिर्फ आग बुझाई, बल्कि वहां मौजूद लोगों को पर्यावरण की रक्षा और जंगलों को बचाने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि “प्रकृति हमारी धरोहर है, इसे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उनके इस छोटे मगर प्रेरणादायक कदम की लोग खूब सराहना कर रहे हैं। गर्मियों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में यह घटना एक जागरूक नागरिक की भूमिका को उजागर करती है। संतोष खंडूरी का यह कार्य युवाओं के लिए मिसाल बन गया है।