केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में जाकर छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर हुए ऐतिहासिक नक्सल विरोधी ऑपरेशन में घायल हुए वीर जवानों से मुलाकात की। इस ऑपरेशन में जवानों ने लगातार 21 दिनों तक साहसिक अभियान चलाया और 31 नक्सलियों को ढेर कर देश को बड़ी सफलता दिलाई। अमित शाह ने जवानों का हालचाल जाना और उनके शौर्य, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति को नमन किया।

उन्होंने कहा कि इन वीरों के साहस पर पूरा देश गर्व करता है और सरकार हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी है। यह ऑपरेशन भारत के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है, जिसमें सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को गहरी चोट दी। जवानों की हिम्मत और बलिदान देश की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को दर्शाता है।