बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज परिसर में वीरूद्दीन आर्मी फिजिकल एकेडमी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सह बसपा के प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल रहे।जहां बिहार पुलिस में चयनित 57 अभ्यर्थियों को मेडल एवं फूलमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। लल्लू पटेल ने कहा कि शिक्षा शेरनी रूपी दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित होने पर परिवर्तन आता है शिक्षा के बल पर आप देश के योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जहां सभी अभ्यर्थियों का का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बीरूद्दीन आर्मी फिजिकल एकेडमी द्वारा जो प्रशिक्षण दिया गया उनका भविष्य उज्जवल दिख रहा है। वही ट्रेनर बीरूद्दीन द्वारा गरीब शोषित वंचित बच्चों को बिहार पुलिस एवं आर्मी में फिजिकल देकर मजबूती प्रदान

कर रहे हैं और अपने जिले के बच्चों को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। जो लगातार 110 बच्चों को ट्रेनिंग दिया गया जिसमें 28 लड़का और 29 लड़कियों का चयनित बिहार पुलिस में हुआ है। यह गर्व की बात है कि कैमूर जिले से भी बच्चों ने मेहनत करके अपने जिले का नाम भी रौशन कर रहे हैं। सभी को मेडल एवं मोमेंटम देकर सम्मानित करके हौसला को बुलंद किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में फिजिकल ट्रेनर मुलायम यादव रितेश कुमार अजय राहुल जिन्होंने भूमिका निभाया। चयनित अभ्यर्थियों में सोनम कुमारी पिंकी कुमारी ज्योति कुमारी एवं कई लड़कों ने भी सफल रहा है।