खबर कैमूर से है जहां जिले में 241 होम गार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जहां अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट के लिए भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में जिला प्रशासन के द्वारा कैंप लगाया गया है, जहां कल से 4 जून तक चलेगा पास हुए होम गार्ड अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट,बता दे की होमगार्ड जवान की बहाली को लेकर जिला में कुल 19838 युवा एवं युवतियो ने आवेदन किया था. जिस पर जानकारी देते हुए कैमूर विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने बताया कि होमगार्ड के बहाली को लेकर जिले में सरकार के द्वारा 241 गिरी रक्षों के पद स्वीकृत किए गए हैं इसके लिए 19838 आवेदन कौन है आवेदन किया है जिसमें 16386 पुरुष एवं 3451 महिला और एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी के द्वारा आवेदन किया गया है. जिसको लेकर भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में सभी का फिजिकल टेस्ट के लिए कैंप लगाया गया है, फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 15

मई से 4 जून तक चलेगा ,जिसमें 2 से 4 जून तक केवल महिला अभिव्यक्तियों का फिजिकल टेस्ट किया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन चार स्टॉल के तहत अभ्यर्थियों की एंट्री की जाएगी पहले स्लॉट में 4:00 सुबह दूसरा 4:30 बजे तीसरा 5:00 बजे और चौथा 5:30 बजे स्लॉट में अभिव्यक्तियों की एंट्री की जाएगी इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी की एंट्री नहीं की जाएगी. इसके साथ ही प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी किसी अभियार्थी को बाहर निकलने का अनुमति दी जाएगी,इसमें 320 मी का रनिंग ट्रैक बनाया गया है जिसमें युवा अभ्यर्थियों को 6 मिनट में पांच राउंड चक्कर लगानी होगी, बाकी बचे सभी को कैंप से बाहर भेज दिया जाएगा।