मध्य प्रदेश में विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह पर सियासत गरमा गई है। उन्होंने देश की पहली महिला कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता दिया — और अब कांग्रेस सड़कों पर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के सरकारी आवास पर काली स्याही पोती, जोरदार नारेबाजी की और उनके इस्तीफ़े की मांग

की। प्रदर्शनकारियों का कहना है — “जो महिला सेना में देश की सेवा कर रही है, उसे अपमानित करने वाला मंत्री पद पर रहने लायक नहीं।” कर्नल सोफ़िया भारत की शान हैं, और इस तरह के बयान न सिर्फ़ उन्हें, बल्कि पूरे देश की सेना और महिलाओं का अपमान हैं। अब सवाल यह है — क्या ऐसे मंत्री को बर्खास्त किया जाएगा, या फिर राजनीति एक बार फिर देशभक्ति पर भारी पड़ेगी?