उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के आदेशानुसार नगर थाना मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया l जिसमे बगैर हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, जरुरी कागजात वाले वाहन चालकों से MV Actv 1988 के राशि वसूल की गई । अभियान में कुल 35 वाहन की जांच की गई जिसमें 28 वाहनो से जाँच के क्रम

25,300 रूपए दंड स्वरूप वसूली गई।