मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सल विरोधी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। बालाघाट के लांजी में हुए समारोह में सीएम ने 64 जवानों को समयपूर्व पदोन्नति और पदक देकर उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “हार्डकोर सात नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों को हम सलाम करते हैं। अब नक्सलियों के पास सिर्फ दो रास्ते हैं — सरेंडर करो या मारे जाओ।”

उन्होंने एलान किया कि वर्ष 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सलमुक्त बना दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि भोले-भाले ग्रामीणों को गुमराह कर आतंक फैलाने वालों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। इसी दौरान बालाघाट में 169 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया। सिंहस्थ कुंभ की तैयारी पर भी CM का फोकस: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे “विश्वस्तरीय आयोजन” बनाने पर जोर दिया। उन्होंने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरे मालवा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “सिंहस्थ सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक पहचान है। इसकी भव्यता और व्यापकता में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।”