बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने हालिया बयान में कहा है कि “अभी भारत के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने का सुनहरा अवसर है।” उन्होंने यह बात मौजूदा अंतरराष्ट्रीय हालात और पाकिस्तान की आंतरिक कमजोरियों के संदर्भ में कही। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा — “जब दुश्मन कमजोर हो और

देश मजबूत, तब चूक नहीं करनी चाहिए। अब वक्त है श्रीराम की तरह सीमा विस्तार का।” उनका इशारा साफ था कि भारत को निर्णायक नीति अपनानी चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से बेहद अस्थिर स्थिति में है।