AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। एक बयान में उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पिछले 75 सालों से केवल भीख मांग रहा है, अब वह एक ‘ऑफिशियल भिखमंगा’ देश बन चुका है।” इतना ही नहीं, ओवैसी ने IMF पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “IMF अब इंटरनेशनल मिलिटेंसी फंड बन गया

है, जो पाकिस्तान जैसे देशों को मदद देता है और वहां की नीतियों में आतंक को परोक्ष समर्थन मिलता है।” उनके इस बयान पर राजनीतिक हलकों में हलचल है और सोशल मीडिया पर भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है।