फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा में एक पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने ईंट से पुजारी के सिर को कूचकर उनकी जान ले ली। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।