दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता ने धर दबोचा। तीन सोने की चेन लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को चिंतामणि लाल बत्ती के पास रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। कॉन्स्टेबल राहुल ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों की बाइक पर लात मारकर उन्हें गिरा दिया।

इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान गाजियाबाद निवासी वारिस और नंद नगरी निवासी इमरान के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, बाइक और लूटी गई चेन बरामद की हैं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसीपी योगेंद्र खोखर की देखरेख में एसआई संजीव, कांस्टेबल राहुल और सन्नी की टीम ने कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर टीम की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है।