प्रयागराज के टिकरी स्थित सत्यम शिवम शुभम फार्मेसी कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कॉलेज के प्रबंधक संजय शुक्ला एक छात्र की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बी-फार्मा फर्स्ट ईयर के छात्रों ने 16 मई से शुरू हो रही परीक्षा से पहले जब एडमिट कार्ड न मिलने की शिकायत की, तो

प्रबंधक ने मारपीट शुरू कर दी। छात्रों का आरोप है कि उनका AKTU (डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय) में रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है, जिस कारण उन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिल रहा। छात्रों ने यह भी बताया कि प्रबंधक अक्सर नशे की हालत में रहते हैं और इलाके में पहले से ही बदनाम हैं। @AKTU_Lucknow से छात्रों ने मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।