विधानसभा उप चुनाव के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियों में जुटी है जिला प्रशासन उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर दिए जानकारी एंकर- रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय,अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर उपचुनाव से संबंधित कई जानकारियां दी।उपायुक्त ने बताया की नामांकन की आखिरी तिथि तक कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमे स्क्रुटनी के दौरान नाम निर्देशन पत्र में त्रुटि के कारण 2 प्रत्याशी की उम्मीदवारी को रद्द किया गया और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18 है जिनमें 2 प्रत्याशी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी है एवं दो प्रत्याशी रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी हैं वहीं अन्य 14 अभ्यर्थी निर्दलीय है।उन्होंने बताया की उप चुनाव के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।वहीं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से विधानसभा उप चुनाव को संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी बॉर्डर को सील किया गया है। इसके लिए 13 चेक नाके बनाए गए हैं एवं चेक नाकों के माध्यम से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
Posted inJharkhand