बिहार के सीवान जिले के जीरादेई से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में बिहार पुलिस का एक दारोगा ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ भोजपुरी गानों पर थिरकता नजर आ रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दारोगा ड्यूटी की मर्यादा भूलकर मंच पर चढ़कर डांस का जमकर आनंद ले रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस महकमे की छवि पर इस तरह की हरकतों से सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल, वरीय अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और कार्रवाई की बात कही जा रही है।