नवादा – गरीबों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए निकाली गई गरीब सम्पर्क यात्रा : मांझी

जीतन मांझी और उनकी पार्टी की शुरू हुई बिहार में गरीब संपर्क यात्रा, जेपी की कर्मस्थली सेखोदेवार से हुआ आगाज गरीबों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए निकाली गई गरीब सम्पर्क यात्रा : मांझी पूर्व सीएम ने किया कौआकोल के जेपी आश्रम से गरीब सम्पर्क यात्रा का शुभा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के बैनर तले रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की कर्मभूमि नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम से “गरीब सम्पर्क यात्रा” का आगाज हुआ। पार्टी के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ० संतोष कुमार सुमन द्वारा संयुक्त रूप से यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद जीतन राम मांझी जेपी आवास के धरोहरों का अवलोकन किया। जहां ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविन्द कुमार ने उन्हें बारीकियों से अवगत कराया। इसके बाद जेपी फील्ड में महती जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास तो कर रहा है,परन्तु गरीबों को जितना हक और अधिकार मिलनी चाहिए,वह नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम के समाधान यात्रा में अधिकारी विकासशील गांव का ही चयन कर सीएम को धोखा देने का काम कर रहे हैं, लेकिन उनके इस गरीब सपंर्क यात्रा के दौरान लोगों से जमीनी समस्याओं को सुनकर सीएम के समक्ष समाधान का गुहार लगाएंगे। उन्होंने देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का बेटा हो या हो भंगी का संतान,सबको शिक्षा एक समान। जब तक इस नारा को चरितार्थ नहीं किया जाएगा,तब तक बाबा साहब के अरमानों को पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने सीएम नीतीश से शराबबन्दी कानून में संशोधन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कानून से गरीबों पर ज्यादा मार पड़ रहा है,वहीं अमीर तबके के लोग एवं पुलिस कर्मी आराम से इस कानून का नाजायज फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में गरीब सम्पर्क यात्रा की शुरुआत जेपी की कर्मभूमि से होकर 26 फरवरी को गांधी मैदान,गया में समापन होगा। जहां विशाल जनसभा का आयोजन होगा। इसके लिए उन्होंने तमाम लोगों को इस जनसभा में भाग लेने का भी आमंत्रण दिया। जनसभा के समापन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ० सुमन ने लगभग तीन किलोमीटर पैदल मार्च कर प्रखण्ड कार्यालय के पास अवस्थित अंबेदकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कौआकोल बाजार होते हुए रूपौ की ओर प्रस्थान कर गए। गरीब सम्पर्क यात्रा में द्वय नेताओं के साथ साथ पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी,सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी,हम पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक मांझी,कार्यकारी जिला अध्यक्ष लवकुश कुमार,जिला प्रभारी रोमित कुमार सिंह,राजेश निराला,श्रवण कुमार समेत स्थानीय लोगों में बैजनाथ मांझी,जितेंद्र मांझी,योगी त्यागनाथ,अंकित सिंह आदि शामिल रहे। स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्वितीय शताब्दी जन्मोत्सव पर आयोजित योग शिविर का मंत्री ने किया उद्घाटन सोखोदेवरा जेपी फील्ड में रविवार को आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्वितीय शताब्दी जन्मोत्सव के अवसर पर योग एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वदेशी संस्कार संस्थान, नवादा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के अनुसूचित जाति,जनजाति कल्याण मंत्री सह हम (से०) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार सुमन ने संस्थान के प्रबंधक निदेशक सह अध्यक्ष योग गुरु योगी त्यागनाथ की मौजूदगी में किया। इस अवसर पर उन्होंने योगी त्यागनाथ के सानिध्य में कई प्रकार के योगाभ्यास भी किया। कार्यक्रम में एसएसबी के जवान,स्थानीय ग्रामीण,हम पार्टी के दर्जनों नेता समेत सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ० संतोष सुमन ने कहा कि योग आज के दौर में मानव जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है,जिसे हर मानव को संजोग कर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योग शरीर के अंदर की बुराइयों को मारता है। जो शिक्षा के लिए भी बहुत जरूरत है। उन्होंने स्वयं भी अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की घोषणा करते हुए सभी लोगों से नियमित योग करने की अपील की। योग शिविर में भाग लेने आए मंत्री समेत अन्य हम पार्टी के नेताओं का योग गुरु योगी त्यागनाथ ने रुद्राक्ष का माला एवं शॉल भेंटकर स्वागत किया। मौके पर हम (से०) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय,कार्यकारी जिलाध्यक्ष लवकुश कुमार चन्द्रवंशी,बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, जिला प्रभारी रोमित कुमार सिंह,श्रवण कुमार,राजेश निराला,अंकित सिंह,पूर्व मुखिया लीला देवी,रामेश्वर प्रसाद,रविशंकर पासवान आदि मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *