ग्वालियर पुलिस ने भिंड के मछंड कस्बे के रहने वाले एक गल्ला कारोबारी को लुटने से पहले बचाने का दावा किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाशों के कब्जे से दो देसी पिस्टल 3 कट्टे 15 जिंदा राउंड मिर्च पाउडर का पैकेट आदि बरामद किए गए हैं । सभी अपराधियों के खिलाफ विभिन्न थानों की पुलिस में अपराधिक मामले दर्ज हैं ।यह मामले ग्वालियर मुरैना मंडला सहित छत्तीसगढ़ में दर्ज है ।पुलिस ने रविवार दोपहर को अपनी प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि बदमाशों को बीती रात उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे कटारे फार्म हाउस के पास कार में बैठकर एक कारोबारी को सोमवार को लूटने की प्लानिंग कर रहे थे। एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि भिंड के मछंड कस्बे में रहने वाले एक गल्ला कारोबारी को बदमाशों द्वारा सोमवार को उस समय लूटने की योजना बनाई गई थी जब वह बैंक में पैसे जमा करने के सिलसिले में आने वाले थे। इसके लिए ग्वालियर मुरैना दतिया यूपी के औरैया के इन बदमाशों ने कार में ही मीटिंग आयोजित की थी। इस बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने गोला का मंदिर थाने के फोर्स के साथ आरोपियों को धर दबोचा। लेकिन एक आरोपी भाग निकला। आरोपियों में शिवेंद्र सोलंकी उमेश शर्मा उर्फ भोला अर्पित उर्फ रजत तिवारी कमल ओझा एवं राहुल घुरैया शामिल हैं। बदमाशों के पास भिंड के गल्ला व्यापारी के बारे में पूरी डिटेल मौजूद थी। उसे कब बाइक से ग्वालियर आकर बैंक जाना है एवं कब लौटना है ।वारदात के दौरान एक आरोपी की स्विफ्ट कार की नंबर प्लेट निकाल कर रख ली थी ताकि पुलिस के विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरे कार के नंबर को ट्रेस नहीं कर पाएं। इसी कार को वारदात में इस्तेमाल किया जाना था। इन बदमाशों के खिलाफ ग्वालियर के पुरानी छावनी कंपू मुरार हस्तिनापुर मुरैना के जोरा बानमोर मंडला और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कई लूट और चोरी की वारदातें दर्ज है ।एक आरोपी के खिलाफ तो हत्या एवं डकैती के मामले भी चल रहे हैं ।पुलिस इन बदमाशों से कई अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है ताकि पुलिस फाइलों में दर्ज कुछ और मामलों का खुलासा हो सके।
Posted inMadhya Pradesh