श्रीलंका के मध्य पहाड़ी इलाके में एक भीषण बस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। हादसा कोटमाले शहर के पास हुआ, जो कोलंबो से करीब 140 किलोमीटर दूर है।रविवार तड़के एक यात्री बस चट्टान से फिसलकर गहरी खाईं में जा गिरी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाया गया कि बचावकर्मी मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाल रहे थे।पुलिस प्रवक्ता बुद्धिका मानथुंगा के मुताबिक, मृतकों की संख्या 21 पहुंच गई है और 35 घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है।

फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।