हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर एक पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना हरिद्वार के सेक्टर-2 क्षेत्र की है, जहां स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि दम्पति ने ट्रेन के आने का इंतजार किया और फिर एक साथ पटरी पर कूद गए। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।