आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने LoC पर शहीद हुए अग्निवीर मुरली नायक को श्रद्धांजलि दी। मुरली नायक जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में शहीद हुए थे।पवन कल्याण शहीद के पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और राष्ट्र के लिए मुरली नायक के बलिदान को सलाम किया।पवन कल्याण ने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है

और हर संभव सहायता दी जाएगी। इस मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ मुरली नायक को अंतिम विदाई दी गई।