
रविवार सुबह हेसिंडा हाइट्स (LA से 32 किमी दूर) में ट्रैवल बस और SUV की टक्कर हो गई। हादसे में SUV सवार की मौत हो गई, जबकि बस के 32 यात्री घायल हुए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। बस में कुल 63 लोग थे। टक्कर के बाद हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। शुरुआती जांच में SUV का नियंत्रण खोना कारण बताया गया है।