
हरियाणा के सिरसा जिले से एक सराहनीय खबर सामने आई है। गांव के पास खेतों में एक संदिग्ध वस्तु मिलने पर ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत सेना को सूचना दी। जांच में पता चला कि वह वस्तु एक पाकिस्तानी हथियार था, जिसे निष्क्रिय कर सेना के हवाले कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी भी तरह की लापरवाही न करते हुए पूरी ज़िम्मेदारी और देशभक्ति का परिचय दिया। सेना और प्रशासन ने ग्रामीणों की सूझबूझ की सराहना की है और कहा कि ऐसी सतर्कता ही देश की सुरक्षा में आम नागरिकों की भागीदारी का प्रतीक है। पाकिस्तानी हथियार की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकन्ना कर दिया है, और अब पूरे क्षेत्र में जांच अभियान तेज़ कर दिया गया है। यह घटना बताती है कि जब आम लोग जागरूक हों, तो दुश्मन की कोई भी साज़िश कामयाब नहीं हो सकती।