अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के की ओर से वीरता और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक शिरोमणि महाराणा प्रताप की 486वीं जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई गई।जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बेनाली भीटी सेंटर प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के लोग भारी उत्साह के साथ शामिल हुए एवं वीर महाराणा प्रताप के तस्वीर पर फूल माला अर्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट के मौन के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके एवं केक काटकर भगवा झंडा लहराकर व महाराणा प्रताप के जयकारों से साथ उनकी जयंती मनाई गईं।

इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, कौशल सिंह, प्रेम सिंह, संगठन के अध्यक्ष योगेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि व युवा नेता प्रेमपाल सिंह, पप्पू सिंह, पवन सिंह, सोदपुर एरिया के एजीएम जितेंद सिंह, मिठानी कोलियरी के मैनेजर उदय कुमार सिंह, योगेश सिंह (ट्रस्ट अध्यक्ष), गुड्डू सिंह (ट्रस्ट सचिव), राजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल सिंह, संतोष सिंह, तारकेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह, संजय सिंह सहित संगठन के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वही इस इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप आत्मबल और स्वतंत्रता के प्रति अटूट निष्ठा को याद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने संघर्षशील मृत्यु को अपमानित जीवन से श्रेष्ठ माना। उनका जीवन हमें सिखाता है कि आत्मसम्मान और देश की स्वतंत्रता सर्वोपरि है। उनका शौर्य, त्याग और आत्मसम्मान को याद कर आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी।