ऑपरेशन सिंदूर की धमक अब पाकिस्तान के भीतर गूंज रही है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के बहावलपुर शहर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य अड्डा मरकज सुभान अल्लाह मलबे में तब्दील हो गया है। इसी ठिकाने से 2019 पुलवामा हमले के आतंकी ट्रेनिंग लेते थे, और यहीं से मसूद अजहर भारत के खिलाफ जहर उगला करता था। भारतीय वायुसेना की सटीक एयर स्ट्राइक में बहावलपुर, मुरीदके, सरजल और महमून जोय जैसे चार आतंकी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। विदेश सचिव

विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि ऑपरेशन का मकसद था – नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना आतंक का खात्मा। पाकिस्तान में डर, भारत में गर्व! ऑपरेशन सिंदूर बना नया प्रतीक बदले और न्याय का।