झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला ओसीपी के बंद डिकोलड क्षेत्र के ओबी डंप के समीप पत्थरों के बीच पड़ा एक अज्ञात युवक का शव सोमवार को मिला।शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई।सूचना पाकर झरिया पुलिस व बस्ताकोला प्रबंधन घटनास्थल पहुंची।झरिया इंस्पेक्टर शशीरंजन सिंह ने माइंस रेस्क्यू टीम को बुलाकर पत्थरों के बीच फंसी शव को बाहर निकाला।पुलिस शव को पंचनामा करा उसे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।हालांकि अभी तक शव कि पहचान नहीं है पा रहा है।यह मामला हादसा,हत्या या आत्महत्या पुलिस इसकी छानबीन कर रही हुए।बता दे कि सोमवार की सुबह स्थानीय लोग इस क्षेत्र मे शौच करने गए थे।तभी देखा की दो वर्ष पूर्व बंद परियोजना के इस साइट के पास एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है।यह खबर क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई।लोग वहां पहुंचकर शव की पहचान करने मे जुटे रहे।लेकिन शव की पहचान नहीं हो सका।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस और बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधन को दिया।माइंस रेस्कयू टीम ने पचास फिट ऊंचाई पर चढ़कर रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला।शव के पैंट के जेब मे मिक्चर,कूरकूरे ,नमकीन और सात सौ रूपए निकले।पाकिट से पहचान पत्र नहीं मिलने से शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही हैं। रात के अंधेरे मे इस क्षेत्र मे असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।जहां अक्सर देर रात तक शराब खोरी चलती है।इस क्षेत्र मे बाहरी लोग भी बाइक व कार से आते है।और जगह जगह झुंड बनाकर शराब सहित अन्य नशाओं का सेवन करते है।रात मे अक्सर यहां शराबी आपस मे मारपीट करते रहते है।इस क्षेत्र से शरीफ लोगों का गुजरनि मुश्किल हो जाता है। शव को माइंस रेस्क्यू टीम की मदद से उतारा गया है।हादसा,आत्महत्या या.हत्या तीनों बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।शशीरंजन सिंह,इंस्पेक्टर,