दिनांक 22 अप्रैल 2025 को ,जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में ,घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की निर्मम हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को स्तब्ध कर दिया ।इस दुखद घटना के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए। पाकिस्तानी नागरिकों के बीजा रद करने एवं उन्हें देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इसी नियमित गृह मंत्रालय ,भारत सरकार से प्राप्त आदेश संख्या 25022/ 28 /2025 के आलोक में ,विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3 (1)के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए। पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जो भी पाकिस्तान नागरिक बिना वैध दस्तावेज के या वीजा की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भारत देश के जिले में निवास कर रहे हैं । उन्हें शीघ्र पहचान करें एवं ऐसी

पाकिस्तान की नागरिकों को सूचीबद्ध कर तत्काल आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए। इसी आलोक में भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल, झारखंड एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उपयुक्त हजारी बाग के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरिश श्रीवास्तव ,टुन्नू गोप ,जिला पदाधिकारी आनंद देव ,दामोदर सिंह, रेणुका साहू, जय नारायण प्रसाद, कुणाल किशोर ,मनोज गिरी, इंद्र नारायण कुशवाहा ,राजकरण पांडे ,सैयद तनवीर अहमद, महेंद्र बिहारी ,विवेक बैरियर, ऋषि शर्मा, ज्योत्सना देवी, बीजूल देवी, संगीता अग्रवाल, पूनम कसेरा, दिलीप प्रसाद साव ,शिव शंकर कुमार, राजेश चंद्रवंशी प्रदीप पाठक ,मनदीप यादव ,कुलदीप कृष्णा यदि उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी जिला मंत्री जय नारायण प्रसाद द्वारा दी गई।