विश्व भारती जनसेवा संस्थान के नेतृत्व में 2 मई को माननीय सांसद श्री सुदामा प्रसाद जी की अध्यक्षता में बिहार प्रदेश के सहारा पीड़ित लोगों के साथ एक जिला प्रतिनिधि बैठक की गई थी जिसमें करीब 20 जिला के लोग शामिल थे विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने इस बैठक में साफ कहा कि भुगतान नहीं होने के जिम्मेवार सहारा इंडिया ओर सहारा इंडिया के संरक्षण दे रही भाजपा सरकार है. साथियों इस बैठक का साइड इफेक्ट आना शुरू हो गया बैठक के दूसरे ही दिन बिहार के राज्य सहकारिता मंत्री ने बयान दिया है कि बिहार में अभी तक 600 करोड़ रुपया का भुगतान हुआ है और बिहार प्रदेश के जमाकर्ताओं का लिस्ट बनाया जा रहा है जल्द सभी का भुगतान हो जाएगा दूसरी तरफ सहारा इंडिया ने भी बिना हस्ताक्षर का 5 पन्ना का कल सभी बिहार के विधायक गण को पत्र लिखा है ओर भुगतान नहीं होने का कारण पुराना राग जो 12 साल से अलापता आया है कि सहारा सेवी विवाद ओर अंबार्गों के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है सहारा रिफंड पोर्टल से भुगतान लेने का सलाह भी दिया गया है साथियों राज्य

सहकारिता मंत्री ओर सहारा इंडिया प्रबंधन दोनों लोग झूठ बोल रहे है, कोई भी प्रदेश पूरे देश के जमाकर्ताओं को छोड़ कर केवल एक राज्य का लिस्ट नहीं बना सकता है .ओर सोचने समझने की यह बात है कि बिहार प्रदेश के केवल ब्याज समेत 1 लाख का भुगतान होगा 5000 करोड़ से बिहार के लोगों का क्या संपूर्ण भुगतान हो सकता है साथियों एक छोटी सी बैठक से भाजपा सरकार ओर सहारा इंडिया की पतलून गीली हो गई है अगर सहारा के कार्यकर्ता ओर जमाकर्ता ठान ले ओर इस बार बिहार चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देने का घोषणा कर दे यह लोग सही जगह पर आ जाएंगे जो भाजपा सहारा को संरक्षण दे रहा है उसका गिरेबान पकड़ने में इन्हें देर नहीं लगेगा आप सब सहारा पीड़ित अपनी ताकत को पहचानिए 2 करोड़ सहारा के जमाकर्ता बिहार में भाजपा को औकात का पता चला दीजिए जल्द ही पटना ऊंच न्यायालय में विश्व भारती जनसेवा संस्थान सहरा की समितियों को जब्त करने ओर सहारा के अधिकारियों को जेल भेजने के लिए याचिका लगा रहा है आप सब साथी विश्व भारती जनसेवा संस्थान का तन मन धन से साथ दीजिए आप सब का भाई नागेंद कुमार कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव विश्व भारती जनसेवा संस्थान