दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तेज तूफान की वजह से वू नदी में चार नावें पलट गईं, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति अब भी लापता है।ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब राष्ट्रीय अवकाश के चलते सैकड़ों सैलानी गुइझोउ की खूबसूरत पहाड़ियों और नदियों की सैर को पहुंचे थे। सरकारी मीडिया के मुताबिक, तेज हवाओं और अचानक आए तूफान के कारण 80 से ज्यादा लोग नदी में गिर पड़े।शुरुआती रिपोर्ट्स में 2 नावों के पलटने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में शिन्हुआ एजेंसी ने पुष्टि की कि कुल 4 नावें डूब गईं। वू नदी, यांग्त्जी की सहायक नदी है, जो इस पूरे इलाके की जीवनरेखा मानी जाती है।

एक चश्मदीद ने बताया कि: “तूफान अचानक आया, और घना कोहरा छा गया। नदी की सतह तक नहीं दिखाई दे रही थी।” कई लोग तैरकर किनारे पहुंचे, लेकिन कुछ को बचाया नहीं जा सका।सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दो नावों में करीब 40-40 लोग सवार थे, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट है कि नावों में ओवरलोड नहीं था। हालांकि, यह हादसा सुरक्षा उपायों और मौसम चेतावनी की कमी को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बचाव अभियान तेज करने और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास का आह्वान किया है।