गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के भवारी गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा राज्य सरकार के महिला संवाद कार्यक्रम के जागरूकता वाहन और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर में हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला संवाद कार्यक्रम के तहत चल रहा चारपहिया वाहन गांव में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान भवारी गांव के समीप तेज रफ्तार में यह वाहन बाइक से टकरा गया। बाइक पर सवार भवारी कला निवासी राजो यादव का पुत्र सुनील कुमार (उम्र 20) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फतेहपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाइक पर सवार दूसरा युवक, सचिन कुमार, भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद जागरूकता वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार तथा पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वाहन को थाने में सुरक्षित लाया गया है तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।