झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में आज लीगल लिटरेसी क्लब डीएवी पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सचिव रूपा बंदना किरो ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को विधिक जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान किशोर समस्याएं, मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार, राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत आदि पर विशेष रूप से जागरूक किया गया साथ ही साइबर अपराध से बचाव के लिए कई बिंदु पर प्रकाश डालते हुए निजी डिटेल्स न देने को कहा गया।

छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने को लेकर प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को कानूनीतौर पर मजबूत बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक गंगाराम टुडू,डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक वहीं जीदातो बालिका उच्च विद्यालय में पीएलवी कमला राय गांगुली ने जागरूक की। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत समेत कई संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।