जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इसी बीच कर्नाटक के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बीज़ेड जमीर अहमद खान का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अनुमति दें, तो वे सुसाइड बम बांधकर पाकिस्तान जाकर हमला करने को तैयार हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “हम हिंदुस्तानी हैं, पाकिस्तान से कोई नाता नहीं। अगर इजाजत मिले तो मैं खुद जंग के लिए पाकिस्तान जाऊंगा और देश के दुश्मनों को खत्म

करूंगा।” उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए इसे अमानवीय कृत्य बताया और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े TRF गुट ने ली थी।