गोवा के शिरगाओ गांव में शनिवार तड़के लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु सदियों पुरानी ‘धोंड’ रस्म—अंगारों पर नंगे पांव चलने की परंपरा—में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि भीड़ के नियंत्रण से बाहर होने और ढलान वाले रास्ते के चलते यह त्रासदी घटी।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घायलों से मुलाकात कर राहत का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक जताया। हर साल मई में होने वाली इस जात्रा में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होते हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मी और ड्रोन तैनात किए थे, फिर भी अव्यवस्था ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।