एनटीपीसी माइंस ने रचा कीर्तिमान, 7 एमएमटी लक्ष्य तय

एनटीपीसी माइंस ने रचा कीर्तिमान, 7 एमएमटी लक्ष्य तय

एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस के लिए वित्तीय वर्ष 2024/25 कई उपब्धियों भरा रहा। जिसमें कई आयाम गढ़े गए! बात चाहे आधारभूत संरचना की हो या सुरक्षा नियमों का अनुपालन या पर्यावरणीय अनुपालन या फिर सामुदायिक सहभागिता सभी क्षेत्र में परियोजना ने अपनी सहभागिता को बढ़ चढ़ कर खरा उतारा है। वित्तीय वर्ष 2024/25 में 4.56 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर एक कीर्तिमान हासिल किया है। जो वित्तीय वर्ष में 38.05 वृद्धि दर को दर्शाता है। वहीं 4.83 मिलियन टन कोयला डिस्पैच कर +53.98 प्रतिशत को दर्शाता है।4.87 मिलियन टन कोयला क्रशिंग कर +52.47 वृद्धि दर को दर्शाता है!7.18 क्यूबिक मिलियन ओबी साफ कर जो 21.31 प्रतिशत वृद्धि दर से दर्शाता है। वहीं वित्तीय वर्ष 2025/27 में 7 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है जिसके अनुरूप सुगमता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। साथ हीं इस वित्तीय वर्ष में सीबी माइंस से केरेडारी टी पी 1 तक सी एच पी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा!वहीं 3.6 किलोमीटर तक वन साइडर सड़क का निर्माण कार्य की गई जिससे खाद्यान्न से लाजिस्टिक कार्य में सुगमता आई। लाजिस्टिक कार्य में मिल का पत्थर साबित हुई 2024/25 12 दिसंबर 2024 को एक हजार वीं रैक कोयला प्रेषित किया गया। जनवरी 2025 में एक रिकॉर्ड 84 रैंक्स कोयला भेजी गई।

जो एक माह में सबसे अधिक है। दिसंबर 2024 में आयोजित वार्षिक माइंस सेफ्टी विक में 1900 में 1900 अंक प्राप्त कर सत प्रतिशत सफलता प्राप्त की। वहीं 1 मार्च 2025 को परियोजना ने ए एम एस डब्लू तीन महत्वपूर्ण पुरस्कार भी जीता जिसमें पहला सर्वश्रेष्ठ पर्यावरणीय अनुपालन और पुनर्वास डसट संप्रेषण और अग्निशमन में भी प्रथम पुरस्कार हासिल किए। व सुरक्षा उपकरण प्रशिक्षण के क्षेत्र में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान विश्व टीवी दिवस के अवसर पर हजारीबाग उपायुक्त द्वारा निश्चय मित्र के में रूप उल्लेखनीय कार्य करने सम्मानित भी किया गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए डीएफओ हजारीबाग को 5.2 करोड़ दिए गए इसके अतिरिक्त 9.17 करोड़ पूर्व में दिए जा चुके हैं! सीएसआर मद में वित्तीय वर्ष 2024/25 में 4.07 करोड़ और अब तक कुल 26 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। वहीं वित्तीय वर्ष 25/26 में पी ए पी युवाओं के लिए मैती आई टी आई में कौशल विकास कार्यक्रम150 टीवी मरीजों को पोषण कीट वितरण करना भी लक्ष्य है। पांच हजार छात्रों के बीच स्कूल बैग वितरण 869 परिवारों के बीच मच्छरदानी वितरण बिरहोर क्लोनी समेत अन्य क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर का आयोजन समेत अन्य कार्य किए जाने है उक्त आशय की जानकारी चट्टी बरियातू कोल माइंस के एचओपी नवीन गुप्ता ने सिकरी साइट कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है मौके पर विजय किशोर, पवन खंडवे, नीलमधव स्वाइन, मो वासिफ, राजेश कुमार, शक्ति वर्णवाल, जनसंपर्क अधिकारी निकेश समेत कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *