विश्व भारती जनसेवा संस्थान के नेतृत्व में सहारा पीड़ित जमाकर्ताओं की एक बैठक माननीय विधायक कामरेड सत्यदेव राम के पटना आवास पर आज की गई इस बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद सुदामा प्रसाद जी ने किया ओर संचालन संस्थान के राष्ट्रीय सचिव श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने किया इस बैठक में बिहार प्रदेश के 23 जिला के प्रतिनिधि शामिल हुए सभा में माननीय सांसद श्री सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार के चुनाव में सहारा के भुगतान का मुद्दा इंडिया गठबंधन का चुनावी मुद्दा बनेगा और इसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. सहारा का भुगतान नहीं होने का दोषी सहकारिता मंत्री अमित शाह है संस्थान के राष्ट्रीय सचिव श्री नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि

बिहार में 2 करोड़ जमाकर्ता का लगभग 1 लाख करोड़ रुपया सहारा में फंसा हुआ है ओर अभी तक बिहार समेत देश भर में 10 हजार से जायदा लोगों ने आत्महत्या कर लिया है.सहारा रिफंड पोर्टल फैल है.जबतक केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार रहेगी भुगतान नहीं हो सकता है इसलिए इस बार बिहार में भाजपा को हराना जरूरी है सभा को संबंधित करने वाले में अशोक कुमार राम,मणिभूषण,सियाराम यादव,शुभम कुमार,सोनेलाल साह,राजेश रंजन राजा,शंभू यादव,परवेज जी इत्यादि थे नागेंद्र कुमार कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव विश्व भारती जनसेवा संस्थान