विकासखंड घुघरी के ग्राम पंचायत बरवानी मे है भ्रष्टाचार का अंबार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम के विकास के लिए योजनाओं के ऊपर योजनाएं चला रहे हैं ग्राम पंचायत का विकास के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं कि लोगों को सुख सुविधा मिले लेकिन ग्राम पंचायत बरवानी के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक सब इंजीनियर पंचायत पंचायतों पर भ्रष्टाचार कर अपने घरों को भर रहे हैं सीसी रोड कागज पर बन गई हैं पंचायत मे बने सोख टैंक, गायब है, जिनकी राशि निकाल बाँट लिए गया,अधिकारियों को निगरानी करना चाहिए वह कभी नहीं करते सब अपने-अपने घर भरने के लिए लगे रहते हैं इंजीनियर साहब बगैर रोड के निगरानी करें बिना पैसे कैसे निकाल सकते हैं ऐसा ही मामला है ग्राम पंचायत बरवानी का सीसी रोड रमेश के घर से पुलिया तक कुछ भी काम नहीं हुआ है और पूरा पैसा निकाल लिया गया है दूसरा काम नाडेप गड्ढे का है थोड़ा-थोड़ा गड्ढा खोदकर पूरा पैसा निकाल लिया गया है इसी पंचायत का तीसरा काम चीता पकना ग्राम का है जहां पर 5लाख की पुलिया, आधा अधूरा काम करके पूरा पैसा निकाल लिया गया है इस पंचायत में अगर जांच की जाए तो कई लाखों का गबन हुआ है गांव की जनता इसकी शिकायत कलेक्टर महोदया के सामने जनसुनवाई में भी दी है लेकिन अधिकारी कर्मचारी कुछ भी नहीं सुन रहे हैं, बरवानी गाँव के लोगो को ना ही पीने के लिए पानी की सुविधा है और ना ही चलने के लिए सडक, जबकि साशन की हर योजना का पैसा ग्रामपंचायत मे आ रहा है, और योजनाओं को कागज पर दिखा कर पूरा पैसा, सरपंच, सचिव, वा रोजगार सहायक, अपनी जेब मे भरे जा रहे है, ग्रामीण जनता बहुत परेशान हैं और गाँव वालों की सुनने वाले कोई नहीं है,, आलम यहां तक है की ग्राम पंचायत भवन मे ना है सरपंच, आता, ना ही सचिव, और ना ही रोजगार सहायक,,, इनको डर लगता है की पंचयात जाने से कोई इनसे हिसाब ना पूछ ले, गाँव मे ग्राम सभा तक नहीं हो रही है,, पूरा का पूरा पंचयात भ्रष्टाचार के भेट चढ़ा हुआ है,,,
Posted inMadhya Pradesh