निरसा – धनबाद जिला के निरसा विद्यानसभा अन्तर्गक्त खुदिया फाटक पर स्थानीय हाइवा एसोशिएसन के सदस्यो…
धनबाद जिला के निरसा विद्यानसभा अन्तर्गक्त खुदिया फाटक पर स्थानीय हाइवा एसोशिएसन के सदस्यों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर मैंथन पावर लिमिटेड के अंतर्गत कोयला ढुलाई करने वाले हाइवा का परिचालन ठप कर दिया जिस कारण धनबाद की विभिन्न कॉलरियों से कोयला ढुलाई करने वाले हाइवा साइड में खड़े करवा दिए गए सदस्य लालू ओझा ने बताया कि जब से हाइवा प्लांट के अधीन चल रहा है तब से ही भाड़ा बढ़ोतरी की मांग की जा रही है आज सभी वस्तुओं का मूल्य कहाँ से कहाँ पहुंच गया है लेकिन भाड़ा जस का तस है,जब हमारी गाड़ियां धनबाद की विभिन्न कॉलरियों में लोड होने जाती है तो वहां के स्थानीय मालिक हमारी गाड़ियों को खड़ा करवाकर अपनी गाड़ी पहले लोड करवाते है ऐसा नही होना चाहिए, बिना किसी कारण के हमारी गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है जिसका हम विरोध करते है जब तक हमारी यह सब मांगे पूरी नही होगी आंदोलन जारी रहेगा।