
घूस लेते पकड़े गए सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया गया बोकारो रेंज के डीआईजी ने रिश्वतखोर दारोगा को नौकरी से हटाने का आदेश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, पलामू जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। वर्ष 2022 में उनकी पोस्टिंग धनबाद के लोयाबाद थाना में थी, जहाँ उन्होंने एक केस डायरी मैनेज करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। धनबाद एसीबी की टीम ने 6 जून 2022 को उन्हें 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई थी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेजा गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद बहाल होकर उनकी पोस्टिंग पलामू जिले के पांडू थाना में की गई थी। वर्तमान में वह वहीं तैनात थे। अब बोकारो रेंज डीआईजी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। संबंधित कागजात पलामू पुलिस को प्राप्त हो चुके हैं और निलेश कुमार सिंह को आधिकारिक रूप से आदेश से अवगत करा दिया गया है।