देवघर में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत आधार लिंकिंग शिविर शुरू, लाभार्थियों को 7 मई तक का मौका देवघर जिला उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर 1 मई से 7 मई तक मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लाभार्थियों के लिए आधार लिंकिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत भवनों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य योजना के लाभ को सुचारू रूप से सुनिश्चित करना है। शिविर में उन्हीं महिलाओं का आधार लिंक किया जाएगा जिन्हें 3 अप्रैल 2025 तक योजना के तहत 7500 रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। जिन लाभार्थियों को अप्रैल 2025 से पहले ही योजना की राशि मिल चुकी है, उन्हें इस

शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है। शिविर में आधार लिंकिंग की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड (मूल व फोटोकॉपी) तथा बैंक पासबुक लाना अनिवार्य होगा। जिला प्रशासन ने सभी पात्र महिलाओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में निकटतम पंचायत भवन में पहुंचकर आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूर्ण करवाएं, ताकि भविष्य में योजना के लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की अड़चन न आए।