
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक बड़ा और हैरान करने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा – “PoK हमारा है, ये हर कोई जानता है। इस बार अगर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारना है, तो सिर्फ मारना मत — इस बार बैठ भी जाना है!”ओवैसी के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। एक तरफ़ इसे राष्ट्रवादी तेवर कहा जा रहा है, तो दूसरी तरफ़ कई लोग इसे चुनावी बयानबाज़ी भी मान रहे हैं।अब देखना होगा कि इस बयान का असर आने वाले चुनावों और भारत-पाक संबंधों पर क्या पड़ता है।