पाकुड़ नगर के वार्ड नंबर 1 के श्रीराम मोहल्लेवासी बांस के खबों का सहारा लेकर अपने घरों तक तार ले जाया करते थे और अपने घरों की रोशनी उजाला किया करते थे, जिससे किसी अप्रिय घटना का डर बना रहता था। उक्त समस्या के बाबत जदयू जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को पत्र सौपा था। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त

कॉलोनी में बिजली का खंबा लगवाया। घरों तक बिजली के तार पहुंचाई जा रही है व कनेक्शन भी किया जा रहा है।