महंगाई से जूझ रही जनता को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आंशिक राहत मिली है, लेकिन ये राहत सिर्फ होटल और रेस्टोरेंट कारोबारियों के लिए है। ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 17 रुपये तक की कटौती की है।

दिल्ली में अब ये सिलेंडर 1747.50 रुपये में मिलेगा। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे आम उपभोक्ताओं को कोई सीधा फायदा नहीं मिलेगा।”