देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इसके लिए दमकल की 14 गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के मुताबिक, आग दिल्ली हाट के स्टेज एरिया में स्थित दुकानों में लगी थी। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

हादसे के तुरंत बाद बाजार को खाली करा लिया गया। मौके पर पहुंचे दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की घोषणा की है और कहा है कि सरकार हर कारीगर के साथ खड़ी है। फिलहाल आग के कारणों की जांच जारी है।