शादी में पसंदीदा बाइक नहीं मिलने पर ग्वालियर में एक युवक ने अपनी शादी तोड़ दी। इतना ही नहीं दूल्हे और उसके परिजन पर लड़की के भाई के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। पुलिस ने दूल्हे सहित उसके माता – पिता व भाई के विरुद्ध दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शिव नगर में रहने वाले राहुल कुशवाह की बहिन ज्योति का गुरुवार को तारागंज स्थित बेलदारों के पुरा में रहने वाले मोनू कुशवाह से विवाह होना था। ज्योति के पिता का निधन हो चुका है, राहुल अपनी हैसियत के अनुसार बहिन का विवाह कर रहा था। उसने दूल्हे को उपहार में देने के लिए हीरो होंडा बाइक खरीदी थी। शादी एक मैरिज गार्डन में थी, दूल्हे ने दरवाजे पर आकर हीरो होंडा साइन लेने से मना कर दिया। उसकी मांग थी कि उसे अपाचे बाइक दी जाए। लड़की वालो ने दूल्हे उसके माता पिता और भाई को समझाने की कोशिश की। लेकिन इसी बातचीत में दोनों पक्षों के बीच मुंहवाद हो गया और हाथापाई हो गई। इस मारपीट में दुल्हन को भाई राहुल घायल हो गया और दूल्हा सहित सभी आरोपी भाग निकले। वहीं पुलिस थाने पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने मोनू कुशवाह, उसके पिता गुड्डू कुशवाह, मां गोपी कुशवाह व भाई गुलशन कुशवाह के विरुद्ध दहेज एक्ट सहित विधिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं राहुल ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Posted inMadhya Pradesh