सोनो (जमुई)/ प्रखंड के पंचायत स्तर पर युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा चलाए गए क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल रजौन पंचायत में कराया गया। सीमित ओवरों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत महीने में प्रारंभ हुआ जिसमें कई पंचायतों की टीमों ने लीग मैच में हिस्सा लेते हुए तालिका में अंक बटोरेते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की। गुरुवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रजौन गांव में कराए गए सीमित ओवरों के सेमीफाइनल मैच का मुकाबला सोनो बनाम महेश्वरी के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनो की टीम ने 108 रनों का स्कोर खड़ा किया, वही स्कोर का पीछा करने उतरी महेश्वरी की टीम ने 109 रन बना फाइनल में जगह पक्की की। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अप्पू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया आयोजित टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आरजेडी नेता विजय शंकर यादव, आरजेडी जिला युवा अध्यक्ष केदार मुर्मू, पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव, माहेश्वरी पंचायत के पूर्व मुखिया अजय सिंह, सहदेव यादव, बंगाली यादव, अफताब अंसारी , छूछनरिया पंचायत के मुखिया माइकल भुला थे। वही आयोजक मंडल में सेवक यादव, महेश दास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि निरपत शाह, बंगाली यादव, महेंद्र दास, असलम आलम, राज कुमार यादव, सरपंच पंकज साह, दिनेश यादव सहित दर्जनों की संख्या में युवा और ग्रामीणों ने उपस्थित हो मैच का लुफ्त उठाया। आरजेडी नेता विजय शंकर यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में अपने बेहतर खेल द्वारा अपने पंचायत सहित जिले का नाम रोशन करने की शुभकामना दी।
Posted inBihar